Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 09:33
सना: सना में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को बंदूकधारियों ने मार डाला। एक गाड़ी में सवार इन बंदूकधारियों ने अधिकारी को उस समय गोली मारी जब वह राजधानी में स्थित अपने कार्यालय से बाहर आए।
यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुई इस हत्या में अल-कायदा का हाथ होने की आशंका है क्योंकि सरकार की कड़ी कार्रवाई के विरोध स्वरूप उसने प्रतिशोध के लिए अभियान चला रखा है।
नाम न बताने के शर्त पर अधिकारियों ने कहा कि राजधानी सना में मारे गए कर्नल अब्दुल्ला अल-अशवाल सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे।
यमन में अलकायदा को आतंकी नेटवर्क की दुनिया की सबसे सक्रिय शाखा माना जाता है। देश में पिछले 18 महीने से चल रही राजनीतिक अस्थिरता का अल-कायदा ने फायदा उठाया और देश के दक्षिणी और केंद्रीय भूभाग में अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 09:33