Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 03:49
सना: यमन के सना नगर में कई गुटों के बीच हुई भड़पों और पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 22 लोग मारे गए। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सना में प्रदर्शन कर रहे 12 लोगों की हत्या कर दी।
गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलियां चलायी। यह प्रदर्शन राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की सरकार के खिलाफ हो रहे हैं।
इस बीच शनिवार को एक संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में अल कायदा का क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख शामिल है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 09:19