यमन: ड्रोन हमले में अलकायदा के 9 आतंकी मरे

यमन: ड्रोन हमले में अलकायदा के 9 आतंकी मरे

अदन : यमन के दक्षिण पूर्वी शबवा प्रांत में एक घर और एक कार पर आज अमेरिकी ड्रोन हमले में नौ लोग मारे गये। माना जा रहा है कि मारे गये लोग अल कायदा के सदस्य हैं।

एक कबायली सूत्र ने कहा, सुबह के समय एक अमेरिकी ड्रोन हमला एक घर और पास खड़ी एक कार पर हुआ जहां अलकायदा के आतंकवादी बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में नौ लोग मारे गये। एक स्थानीय चिकित्सा अधिकारी ने इन मौतों की पुष्टि की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 18:19

comments powered by Disqus