Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 09:53
अदन: यमन में अमेरिकी ड्रोन विमानों के हमले में अल कायदा के कम से कम 21 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार शबवा प्रांत के हरीब इलाके में ड्रोन द्वारा तीन ट्रकों के काफिले पर रॉकेट से हमला किया गया। इस हमले में सात आतंकवादी मारे गए और तीन वाहन नष्ट हो गए।
सूत्रों के अनुसार अल कायदा के आतंकवादी किसी बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे।
अमेरिकी ड्रोन ने शबवा प्रांत में के अल-अईन इलाके में अल कायदा के ठिकाने पर हमला किया जिसमें कम से कम छह आतंकवादी मारे गए।
एजेंसी ने मरीब प्रांत में एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि एक अन्य अमेरिकी ड्रोन ने हसून प्रांत में अल कायदा के काफिले पर हमला कर कम से कम आठ आतंकवादियों को मार गिराया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 15:24