Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 11:49
सना : यमन के राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी की ओर से बर्खास्त दो सैन्य प्रमुखों में से एक ने अपना पद छोड़ने से इनकार कर दिया है। एक सूत्र ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के सौतेले भाई वायुसेना प्रमुख जनरल मोहम्मद सालेह अल अहमर ने तब तक पद छोड़ने से इनकार कर दिया है जब तक कि रक्षा मंत्री सहित मंत्रालय के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी पद नहीं छोड़ते।
अहमर ने सैनिकों को दिए एक संदेश में कहा कि राष्ट्रपति का आदेश तब तक लागू नहीं होगा जब तक रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अहमद, जनरल अली मोहसिन अल अहमर और चीफ ऑफ स्टाफ अली अल अशवाल को भी बर्खास्त नहीं किया जाता।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 17:19