Last Updated: Monday, April 16, 2012, 03:59
सना: यमन के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि एक प्रमुख दक्षिणी कस्बे पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे अल कायदा के लड़ाकों ने वहां के निवासियों पर दो हमले किये जिससे सात लोगों की मौत हो गई ।
अधिकारियों ने कहा कि लावदर शहर में हुए संघर्ष में दो अलकायदा आतंकवादी भी मारे गये। उन्होंने बताया कि पश्चिमी लावदर में एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी कार एक जांच चौकी से टकरा दी जिससे तीन लोग मारे गये ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 09:34