Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 10:07
वाशिंगटन : अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि उनका देश यमन में अलकायदा आतंकवादियों की ओर से हाल में किये गए हमले से बहुत चिंतित है लेकिन वह यह नहीं मानता कि उसकी सरकार का अस्तित्व खतरे में है।
यमन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यमन के सैनिकों के खिलाफ संदिग्ध अलकायदा बंदूकधारियों की ओर से किये गए एक ही हमले में 100 से अधिक सैनिक मारे गए।
पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने क्षेत्र में अलकायदा की शाखा का उल्लेख करते हुए कहा, हम यमन को आतंकवाद निरोधक प्रयासों में महत्वपूर्ण सहयोगी मानते हैं और हम वहां पर हुए संघषरें से बहुत चिंतित हैं। हम उस क्षेत्र में अलकायदा की बढ़त से चिंतित हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 16:37