यमन में अलकायदा प्रमुख मारा गया - Zee News हिंदी

यमन में अलकायदा प्रमुख मारा गया

 

वाशिंगटन : अलकायदा ने ऐलान किया है कि यमन में उसके एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कमांडर की मौत हो गई है, जिसने पश्चिमी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की धमकी दी थी और जो 2010 में पकड़े जाने से बाल बाल बच गया था। अरब प्रायद्वीप में अलकायदा ने एक जिहादी फोरम की वेबसाइट पर ऐलान किया कि मोहम्मद अल हंक की बीमारी के चलते चार मार्च को मृत्यु हो गई।

 

खुफिया समूह और आतंकवादियों की वेबसाइटों की निगरानी करने वाले एसआईटीई ने इस संदेश को देखा है। हंक के बारे में कहा गया था कि वह जनवरी 2010 में मारा गया है। उस समय उसकी धमकियों के चलते साना में विदेशी दूतावासों को बंद करना पड़ा था लेकिन बाद में पता चला कि अल कायदा का क्षेत्रीय नेता अरब क्षेत्र में एक संघर्ष में बाल बाल बच गया था। अल कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने यमन के दक्षिण और पूर्व में कई शहरों और कस्बों पर कब्जा जमा रखा है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 9, 2012, 15:16

comments powered by Disqus