Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 19:19

सना : सना में बुधवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 20 लोग मारे गए जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। यह शक्तिशाली विस्फोट पुलिस अकादमी के प्रवेश द्वार पर हुआ।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सना में पुलिस अकादमी के प्रवेश द्वार पर एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जिससे कम से कम 20 लोग मारे गए और कई दर्जन अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हताहत लोगों में पुलिस कैडेट शामिल हैं जो सप्ताहांत के लिए अकादमी से जा रहे थे।
किसी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
फरवरी में राष्ट्रपति अब्दरबुह मंसूर हादी के सत्ता संभालने तथा देश में अलकायदा की मौजूदगी को नष्ट करने के संकल्प लेने के बाद बुधवार का यह हमला राजधानी में दूसरा इतना बड़ा घातक हमला है।
इस पुलिस अकादमी के समीप स्थित साबीन स्क्वायर पर 21 मई को एक आत्मघाती बम हमले में 100 से अधिक सैनिक मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 19:19