यमन में ईरानी राजनयिक का अपहरण

यमन में ईरानी राजनयिक का अपहरण

सना : यमन की राजधानी सना में अज्ञात आतंकवादियों ने एक ईरानी राजनयिक का अपहरण कर लिया है। यह जानकारी ईरान के दूतावास के एक अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि सना के निचले इलाके हड्डा में रविवार सुबह बंदूकधारियों ने ईरानी दूतवास के सांस्कृतिक सलाहकार अहमद नूर अहमद का अपहरण कर लिया।

उनके मुताबिक, अहमद नूर को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है और उनसे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा। इस अपहरण की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। इससे पहले भी अलकायदा और कबायली लोग जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने और फिरौती की रकम के लिए यमन में विदेशी नागिरकों का अपहरण करते रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर लोगों को सकुशल मुक्त करा लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 10:17

comments powered by Disqus