यमन में ड्रोन हमला, 9 संदिग्ध आतंकी ढेर

यमन में ड्रोन हमला, 9 संदिग्ध आतंकी ढेर

सना : अमेरिका की ओर से यमन में किए गए तीन ड्रोन हमलों में अलकायदा के नौ संदिग्ध सदस्य मारे गए हैं।

एक कबायली नेता और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों ड्रोन हमले मगरिब प्रांत में हुए। पहली कार्रवाई कल एक वाहन को निशाना बनाकर की गई जिसमें चार संदिग्ध आतंकवादी सवार थे। हमले में चारों मारे गए।

दूसरा हमला भी एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। इसमें अलकायदा के खूंखार आतंकी हम्माद हसन सहित पांच लोग मारे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक कार को निशाना बनाकर तीसरा रॉकेट दागा गया लेकिन निशाना चूक गया और कार में सवार लोग फरार हो गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 17:33

comments powered by Disqus