Last Updated: Monday, March 5, 2012, 16:03
सना : यमन में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि देश के दक्षिणी हिस्से में अलकायदा चरमपंथियों के साथ जारी युद्ध में मरने वालों की संख्या 139 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को आबयान प्रांत में युद्ध के दौरान 107 सैनिक और 32 चरमपंथी मारे गए। दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। इलाके के चिकित्सा अधिकारियों ने भी इन मौतों की पुष्टि की है।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक चरमपंथियों ने आबयान प्रांत की राजधानी जिंजिबार के बाहरी इलाके में स्थित सेना के ठिकाने पर हमला कर दिया। 55 सैनिकों को चरमपंथियों ने बंधक बना लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 21:33