Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 18:49

सना : यमन के दक्षिणी हिस्से में अलकायदार की ओर से बिछाई गई बारूदी सुरंगों के विस्फोट में 50 नागरिकों सहित 73 से अधिक लोग मारे गए हैं।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आबयान प्रांत के जिनजिबार, जार और कई अन्य इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई थीं। इनके विस्फोट में 50 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है।
सेना के एक अधिकारी कर्नल अली मेशाल के मुताबिक आबयान प्रांत में बारूदी सुरंगों के विस्फोटों में 23 सैनिक भी मारे गए हैं। आबयान प्रांत में सैनिकों और अलकायदा के आतंकवादियों के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:49