Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 09:27
सना : यमन के दक्षिण में सेना और सरकार समर्थक कबाइलियों ने दक्षिणी हिस्से में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण एक कस्बे की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे अल कायदा लड़ाकों के खिलाफ गोलीबारी की जबकि अमेरिका द्वारा किए गए एक संदिग्ध हवाई हमले में कम से कम 12 उग्रवादी मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि लवादर शहर के समीप यह संघर्ष सप्ताहांत में उस समय शुरू हुआ जब अल कायदा ने सेना की एक चौकी पर हमला किया। इसका यमनी सैनिकों तथा सशस्त्र निवासियों ने कड़ा जवाब दिया। सेना का दावा है कि पिछले तीन दिन में 165 उग्रवादियों को मार गिराया गया है जिनमें कल मारे गए 38 उग्रवादी भी शामिल हैं। दक्षिणी शहर पर कब्जे के अल कायदा के प्रयास लगातार जारी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सेना की ओर से लड़ रहे छह नागरिक भी हमले में मारे गए। एक अन्य घटना में अल कायदा के एक वाहन के हवाई हमले का शिकार होने के कारण अन्य 12 उग्रवादी मारे गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वाहन पर सीधा हमला हुआ जिससे यह पूरी तरह नष्ट हो गया और इसमें बैठे लोगों के चिथड़े उड़ गए। इस पर टिप्पणी के लिए तत्काल अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। पूर्व में अमेरिकी ड्रोन यमन में अल कायदा के नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 14:59