यमन सरकार सालेह की माफी पर सहमत - Zee News हिंदी

यमन सरकार सालेह की माफी पर सहमत



सना : यमन की अंतरिम सरकार राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह को मुकदमे से माफी देने पर राजी हो गई है।
इसके साथ ही खाड़ी देशों की योजना के मुताबिक, सालेह के सत्ता छोड़ने के लिए रास्ता तैयार हो रहा है।

 


सरकारी संवाद समिति सबा में आए एक बयान के मुताबिक, सरकार ने एक कानून जारी किया जिसके अनुसार सालेह और उनके उन सहयोगियों को कानूनी और न्यायिक सुनवाई से माफी दी जाती है जो उनकी सरकार में उनके साथ सैनिक या असैनिक कार्य करते रहे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 11:07

comments powered by Disqus