Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 09:58

लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की बुजुर्ग गायिका बारबरा स्ट्रीसैंड ने यहूदियों से अपील की है कि वे बराक ओबामा को दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए उनके पक्ष में मतदान करें।
एस शोबिज के अनुसार 70 वर्षीय यहूदी अमेरिकी गायिका ने एक नए वीडियो के जरिए कहा है कि यहूदियों के लिए सबसे बढ़िया व्यक्ति बराक ओबामा हैं। उन्होंने कहा, इस अच्छे व्यक्ति में हम ऐसा राष्ट्रपति देखते हैं जिस पर हम विश्वास कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 09:58