Last Updated: Friday, October 12, 2012, 18:39
बीजिंग : इस साल के नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता लेखक मो यान को बधाई देते हुए चीन ने शुक्रवार को कहा कि यह चीनी साहित्य की प्रगति और दुनिया पर इस विशाल कम्युनिस्ट देश के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित करता है।
सत्तावन वर्षीय मो को भेजे बधाई संदेश में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रचार प्रमुख ली चांगचून ने कहा कि मो की जीत चीनी साहित्य की समृद्धि और प्रगति तथा चीन क बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित करती है।
सरकारी इकाई चाइना राइटर्स एसोसिएशन को भेजे पत्र में प्रभावशाली पोलित ब्यूरो सदस्य ली ने कहा, चीन आर्थिक सुधार, बाजार खोलने और आधुनिकीकरण अभियान के साथ तेजी से बढ़ा और उससे चीनी साहित्य जगत में महान सृजनात्मक उत्साह फूट पड़ा।
मो को ऐसे समय में नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई है जब अगले ही महीने कम्युनिस्ट पार्टी दशक में एक बार नेतृत्व परिवर्तन के लिए तैयार है। पूर्व पीएलए सैनिक मो को कम्युनिस्ट पार्टी का करीबी समझा जाता है। उन्होंने कभी एकदलीय प्रणाली के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।(एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 18:39