Last Updated: Friday, April 20, 2012, 08:55
बीजिंग : चीन ने कहा कि जल्द ही होने वाले चीन और रूस के युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत के बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के जवाब में नहीं किया जा रहा बल्कि यह क्षेत्रीय शांति को बरकरार रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। चीन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार चीन और रूस 22 से 27 अप्रैल के बीच पूर्वी बंदरगाह के किंगदाओ शहर से लगे पीत सागर के तट के पास संयुक्त नौसेना अभ्यास करेंगे।
यह युद्ध अभ्यास ऐसे समय में होने वाला है जब बृहस्पतिवार को भारत ने एक टन के परमाणु आयुध को ढ़ोने में सक्षम अग्नि-पांच मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल चीन के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 14:25