युद्ध को तैयार ईरान ने मिसाइलों का किया परीक्षण

युद्ध को तैयार ईरान ने मिसाइलों का किया परीक्षण

युद्ध को तैयार ईरान ने मिसाइलों का किया परीक्षणतेहरान : ईरान ने चार ऐसी मिसाइलों का परीक्षण किया है जो युद्धपोत को भेदने में सक्षम होंगी। सरकारी मीडिया के अनुसार रिवॉल्यूशनरी गार्ड के जनरल अली फदावी ने कहा कि मिसाइलों ने अभ्यास के तौर पर एक बड़े युद्धपोत पर निशाना साधा और उसके 50 सेंकेंड में ही वह पोत डूब गया।

यह पहला मौका है कि ईरानी सेना एक के बाद एक अभ्यास कर रही है। हाल ही में अमेरिका के नेतृत्व में फारस की खाड़ी में अभ्यास हुआ था। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, September 25, 2012, 17:26

comments powered by Disqus