‘युद्ध पर्यटन’ को बढ़ावा देगा नेपाल

‘युद्ध पर्यटन’ को बढ़ावा देगा नेपाल

काठमांडो : नेपाल में एक दशक पुराने माओवादियों के हिंसक संघर्ष की यादों की मदद से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए ‘युद्ध पर्यटन’ को बढ़ावा दिया जाएगा। माओवादी नेता प्रचंड ने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए यह नई योजना शुरू की है।

‘द गुरिल्ला ट्रेक’ नाम की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है जिसमें उन स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा जहां माओवादियों ने एक समय दबदबा रखने वाली राजशाही के खिलाफ संघर्ष किया था। इस गृह युद्ध में 16 हजार जानें गई थीं।

यूसीपीएन माओवादी अध्यक्ष प्रचंड ने काठमांडो के नेपाल पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी लेखक एलोंजो ल्योंस द्वारा तैयार एक मानचित्र और गाइड बुक जारी की। इन स्थलों को तीन भागों में बांटा गया है जिसमें पहाड़ी, वन, नदी और गुफाओं वाले रास्ते शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 17:05

comments powered by Disqus