युद्ध सामग्री वाले कंटेनरों के साथ अफगान, US starts using Pakistan route for Afghan pullout

युद्ध सामग्री वाले कंटेनरों के साथ अफगानिस्तान से निकल रहा US

युद्ध सामग्री वाले कंटेनरों के साथ अफगानिस्तान से निकल रहा USइस्लामाबाद : अफगानिस्तान से अपने सैनिकों और युद्ध सामग्री को हटाने के पहले चरण की शुरुआत करते हुए अमेरिका ने इस सप्ताहांत पाकिस्तान से होकर गुजरने वाले सड़क मार्ग से करीब 50 कंटेनरों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला। इन सभी कंटेनर में युद्ध उपकरण और इससे जुड़ी सामग्री है।

अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने बताया कि 25-25 कंटेनरों के दो काफिले कल तोरखम और चमन में सीमा पर बने चेक पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तान पहुंचे। इन कंटेनरों को कराची बंदरगाह ले जाया जाएगा जहां से पोत के जरिए वे अमेरिका भेजे जाएंगे।

आईएसएएफ का कहना है कि यह काफिले ‘अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी उपकरणों के पुनर्नियोजन’ का हिस्सा हैं। वर्तमान में पाकिस्तानी रास्ते का उपयोग युद्ध और राहत सामग्री को अफगानिस्तान लाने और यहां से वापस ले जाने के लिए किया जा रहा है।

जहाजरानी कंपनी बिलाल एसोसिएटस के अधिकारी फवाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनी को शुक्रवार को अमेरिकी उपकरणों को सीमा में लाने के संबंध में मंजूरी मिल गई थी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सीमा शुल्क विभाग से मंजूरी मिलने के बाद 25 कंटेनरों का पहला काफिला कराची की ओर बढ़ रहा है।

पहचान जाहिर नही करने के इच्छुक एक अन्य पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह कंटेनरों का और एक काफिला आने की संभावना है।

उन्होंने कहा,‘यह बहुत बड़ा अभियान है, अभी और बहुत सारे कंटेनर आने हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 19:35

comments powered by Disqus