Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 21:13

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में शीघ्र सुधार के लिए माहौल बनाते हुए भारत ने कहा कि विश्व मामलों में भारत अपना योगदान देने के उत्सुक हैं और परिषद के विस्तार में रुकावट ज्यादातर देशों के लिए ‘अस्वीकार्य’ है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सुरक्षा परिषद में जल्द सुधार को लेकर सदस्यों के बीच ‘तीव्र इच्छा’ है ताकि परिषद समकालीन वास्तविकताएं दर्शाए और 1945 में अपने गठन के बाद से विश्व में आए बदलावों को स्वीकारें।
पुरी ने सुरक्षा परिषद में सदस्यता बढ़ाने और यथार्थ प्रतिनिधित्व पर अंतरसरकारी वार्ता के आठवें दौर में कहा कि कई देश अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के बनाए रखने सहित विश्व के मामलों में अपना असरदार योगदान देने के लिए निश्चित रूप से इच्छुक हैं।
पुरी ने कहा कि प्रतिनिधि बढ़ाने को लेकर अफ्रीका, एशिया, पूर्वी यूरोप, दक्षिण अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से कोई विरोध का स्वर नहीं है।
उन्होंने कहा कि नए स्थाई सदस्यों को वर्तमान सदस्यों जैसा मानने की पुरजोर मांग है और यह हर दिन बढ़ती जा रही है।
पुरी ने कहा कि भारत अफ्रीकी महत्वाकांक्षाओं को वीटो के साथ स्थायी सदस्यता का समर्थन करता है।
पुरी ने उम्मीद जताई कि उनके सुझावों को मसौदा प्रस्ताव या रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा जिसे महासभा स्वीकार कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 21:13