‘यूएन पर्यवेक्षकों के आने के बाद हमले बढ़े’ - Zee News हिंदी

‘यूएन पर्यवेक्षकों के आने के बाद हमले बढ़े’




मास्को : सीरिया में संयुक्‍त राष्ट्र पर्यवेक्षकों के आने के बाद आतंकी हमले बढ़ गए हैं। यह बात सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रोसिया 24टीवी चैनल से कही। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार असद ने कहा कि आतंकी हमलों में तेजी से वृद्धि होने की वजह से हमने अपने सुरक्षा बल दोबारा तैनात कर दिये हैं। हालात में बिल्कुल सुधार नहीं हुआ है। सरकार और सशस्त्र विद्रोहियों के संघर्षविराम की निगरानी के लिए 200 से ज्यादा संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

 

असद ने क्षेत्रीय स्थायित्व सुनिश्चित करने में रूस और चीन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। असद ने कहा कि रूस और चीन राष्ट्रपति होने के नाते मेरा समर्थन नहीं करते। वह क्षेत्र में स्थायित्व को बढ़ावा देते हैं और सीरिया की भूमिका को बखूबी समझते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बिना सीरिया ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच जाएगी। रूस और चीन ने दो बार सीरिया से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों पर वीटो इस्तेमाल किया है।

 

सीरिया में असद सरकार के खिलाफ पिछले साल से जारी विरोध प्रदर्शनों में 9000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 13:00

comments powered by Disqus