Last Updated: Monday, December 12, 2011, 13:26
न्यूयॉर्क : अमेरिका के लास वेगास में पिछले सप्ताह एक हेलीकॉप्टर टूर पर हुई दुर्घटना में मृत नवदंपति की पहचान नई दिल्ली निवासी लोविस भनोट और अनुपमा भोला के तौर पर हुई है। भनोट (28) और उनकी 26 वर्षीय पत्नी नई दिल्ली से लास वेगास में छुट्टी मनाने गए थे वहीं बुधवार को उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
लास वेगास रिव्यू जर्नल की खबर के मुताबिक क्लार्क काउंटी कर्नल माइक मर्फी ने कहा कि वह दंपति के परिवार से संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने ही मेडिकल रेकार्ड के माध्यम से दंपति की पहचान की।
मर्फी ने कहा, जहां तक मैं जानता हूं दोनों की उनके गृहनगर में नवंबर महीने में शादी हुई थी। इस दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों की पहचान हेलीकॉप्टर के चालक 31 वर्षीय लंदन नेल्ड और अपनी शादी का 25 वां सालगिरह मना रहे डेल्विन और तमारा चापमैन के तौर पर हुई है। कर्नल के कार्यालय के मुताबिक, सभी की मौत बहुत सारी चोटें लगने और जलने के कारण हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 18:17