यूएस ने अफगान पर लगी रोक हटाई - Zee News हिंदी

यूएस ने अफगान पर लगी रोक हटाई

 

बॉन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका विकास के लिए अफगानिस्तान को दी जाने वाली लाखों डॉलर के धन पर लगी रोक हटा रहा है।

 

हिलेरी ने यहां अफगानिस्तान सम्मेलन में कहा, अमेरिका को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह अफगान पुनर्निर्माण न्यास कोष (एआरटीएफ) को वित्तीय भुगतान बहाल करने वाले अन्य साझेदारों के साथ जुड़ेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अफगानिस्तान के लिए नया ऋण स्वीकार किया था जिसके बाद अमेरिका ने ऐसा करने का निर्णय किया।

 

अफगानिस्तान ने वित्तीय क्षेत्र विनियमन के क्षेत्र में प्रगति की है जिसके बाद ये कदम उठाए गए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार (अफगानिस्तान के सिलसिले में) आईएमएफ ने जून में अपना विकास कार्यक्रम स्थगित कर दिया था जिसके बाद अमेरिका ने एआरटीएफ से 65 करोड़ से 70 करोड़ डॉलर के वाषिर्क फंड देने की योजना पर रोक लगा दी थी। विकास कार्यक्रमों की निगरानी रखने वाले एआरटीएफ को काबुल बैंक घोटाले के बाद धन दिया जाना बंद कर दिया गया था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 19:26

comments powered by Disqus