Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 06:37
बायरॅन (अमेरिका) : बिजली गुल हो जाने के कारण अमेरिका के उत्तरी इलिनोइस स्थित एक परमाणु रिएक्टर को बंद कर दिया गया और उसमे व्याप्त दबाव कम करने के लिए भाप निकाली जा रही है।
एक्सेलॅन न्यूक्लियर के अधिकारियों तथा संघीय नियामकों ने बताया कि शिकागो से 153 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित ‘बायरॅन जनरेटिंग स्टेशन’ की यूनिट-2 को बिजली गुल हो जाने के बाद सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि डीजल जनरेटरों से संयंत्र को बिजली आपूर्ति शुरू की गई और रिएक्टर को ठंडा करने के लिए भाप निकाली जाने लगी।
भाप में निम्न स्तरीय ट्राइटियम है जो हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी स्वरूप है। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यह स्तर कर्मियों और लोगों के लिए सुरक्षित है। अमेरिकी परमाणु नियामक आयोग ने इसे ‘असामान्य घटना’ बताया और कहा कि यह आपातकालीन स्थिति के चार स्तरों में सबसे निम्न स्तर है। एक्सेलन के अधिकारियों का मानना है कि स्विचयार्ड के एक हिस्से में आई खराबी परमाणु रिएक्टर के बंद होने का कारण है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 12:07