यूएस में चुनाव से पहले रिलीज होगी लादेन पर बनी फिल्म

यूएस में चुनाव से पहले रिलीज होगी लादेन पर बनी फिल्म

यूएस में चुनाव से पहले रिलीज होगी लादेन पर बनी फिल्मवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक बड़े हॉलीवुड फंडरेजर उस पहली फिल्म को राष्ट्रपति चुनाव से दो दिन पहले रिलीज करेंगे जो कि उस हमले के बारे में है जिसमें ओसामा बिन लादेन मारा गया था।

फिल्म ‘सील टीम सिक्स: द रेड आन ओसामा बिन लादेन’ नाम की फिल्म का वितरण हार्वे विंस्टीन कर रहे हैं जिन्होंने गत महीने न्यू इंग्लैंड में धन जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में ओबामा की मेजबानी की थी। नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह ‘सील टीम सिक्स’ चार नवम्बर को दिखाएगा। फिल्म का निर्देशन जान स्टाकवेल ने किया है तथा निर्माता निकोलस चार्टियर हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 09:18

comments powered by Disqus