Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 19:50
वाशिंगटन : अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने देश भर में बच्चों के देह व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ तीन दिनों की कार्रवाई में 79 बच्चों को मुक्त कराया और 104 कथित दलालों को गिरफ्तार किया।
एफबीआई के कार्यवाहक सहायक कार्यपालक निदेशक केविन ने बताया कि इस अभियान में छुड़ाए गए बच्चों की उम्र 13 से 17 वर्ष है और इनमें से एक बच्ची ने बताया कि उसे 11 साल की उम्र में ही देह व्यापार में लगा दिया गया।
उन्होंने कहा कि बाल देह व्यापार अमेरिका भर में बच्चों के लिए एक गंभीर खतरा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 19:50