यूएस राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिशेल ओबामा ने डाला वोट, चुनाव 6 नवंबर को

यूएस राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिशेल ओबामा ने डाला वोट, चुनाव 6 नवंबर को

यूएस राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिशेल ओबामा ने डाला वोट, चुनाव 6 नवंबर कोवॉशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा देश में राष्ट्रपति पद के लिए छह नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए देश की चुनावी प्रक्रिया के ‘जल्द मतदान’ प्रावधान का उपयोग करते हुए अपना वोट डाल चुकी हैं। मिशेल ने कल देर रात माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया शानदार सोमवार था। आज सुबह मैंने बराक ओबामा के लिए वोट डाला। इससे कुछ घंटे पहले मिशेल के ट्विटर अकाउंट का जिम्मा संभालने वाले ने घोषणा की कि प्रथम महिला ने वर्ष 2012 के लिए मतदान किया।

मिशेल के ट्वीट के बाद ओबामा ने ट्वीट किया कि वह भी जल्द ही ऐसा करने वाले हैं। उन्होंने कहा, मैं मिशेल ओबामा के उदहरण का अनुसरण करूंगा और जल्द यानी 25 अक्तूबर को मतदान करूंगा। अगर ऐसा होता है कि यह पहला अवसर होगा जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनाव वाले दिन वोट नहीं डालेगा। इस बीच, खबरों में कहा गया है कि ओबामा जल्द मतदान में आगे हैं। दूसरी ओर, रोमनी खेमे ने जल्द मतदान के नतीजों को चुनौती दी है जिसमें ओबामा आगे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:07

comments powered by Disqus