Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 06:15
वाशिंगटन : अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय मूल के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रवक्ता जिम पीटर्स ने बताया कि एकल इंजन का यह विमान मंगलवार को न्यू जर्सी के टेटरबोरो हवाई अड्डे से जॉर्जिया प्रांत के लिए उड़ा था लेकिन एक राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
न्यूयॉर्क की निवेश कम्पनी ग्रीनचिल एंड कंपनी ने अपने दो प्रबंध निदेशकों जेफ्री बकालेव (45 वर्ष) एवं राकेश चावला (36 वर्ष) एवं जेफ्री की पत्नी एवं दो बच्चों के मरने की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार विमान में सवार एक कुत्ते की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि विमान के गिरने से कोई घायल नहीं हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 14:16