यूएस सीक्रेट सर्विस: अय्यासी पर लगाम - Zee News हिंदी

यूएस सीक्रेट सर्विस: अय्यासी पर लगाम

वाशिंगटन: अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने अपने एजेंट्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए। एजेंट्स के साल 2000 में मास्को में एक नाइट क्लब में जाने और ओबामा की कोलंबिया यात्रा के दौरान वेश्याओं के पास जाने का मामला सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक इससे पहले हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि सीक्रेट सर्विस के सदस्य अप्रैल में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा की कोलम्बिया यात्रा के दौरान वहां वेश्याओं के पास गए थे।

 

सीक्रेट सर्विस के एजेंट एडविन डोनोवन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि जब एजेंट्स अपनी ड्यूटी पर नहीं होंगे तब भी उन पर ये दिशा-निर्देश लागू होंगे। इनके अनुसार उन पर काम करने के 10 घंटों के दौरान मद्यपान करने व गैर प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में जाने पर प्रतिबंध होगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने वाले सीक्रेट एजेंट्स के किसी देश में प्रवेश करने पर आचरण के मानक आधारों का पालन करने की जरूरत होगी। अमेरिकी राजदूत अलग-अलग देशों के हिसाब से विशेष नियम लागू कर सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जब एजेंट्स विदेश यात्राओं पर होंगे तब भी उन्हें अमेरिकी कानूनों का पालन करना होगा और विदेश यात्राओं से पहले नैतिकता सम्बंधी प्रशिक्षण लेना होगा।

 

राष्ट्रपति ओबामा की हाल की यात्रा से जुड़े मामले में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उनके साथ कोलम्बिया गए सीक्रेट सर्विस के कम से कम 12 एजेंट्स व प्रतिनिधिमंडल के 12 सैन्य सदस्यों को उनके कार्यों से निलम्बित कर दिया गया है। इन्हें उनके अनुचित व्यवहार के चलते निलम्बित किया गया। ओबामा एक कूटनीतिक शिखर सम्मेलन के लिए कोलम्बिया गए थे। एजेंट्स कथित तौर पर वहां एक स्ट्रिप क्लब में गए थे और उनमें से कुछ अपने होटल के कमरों में वेश्याओं को लाए थे। कोलम्बिया की इस घटना के बाद नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 

मास्को में हंग्री डक क्लब की शुरुआत 90 के दशक के मध्य में हुई थी। इस क्लब में निर्वस्त्र नृत्य प्रस्तुतियां होती हैं। एक कनाडाई व्यक्ति डॉग स्टीले ने जॉर्जिया के अपने कई सहयोगियों के साथ इसकी स्थापना की थी। यह नाइटक्लब 2009 में बंद हो गया था। हंग्री डक में सामूहिक नृत्य में करीब 920 महिलाएं एक साथ हिस्सा लेती हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 17:13

comments powered by Disqus