`यूएस से दोस्ती के लिए चीन से दुश्मनी नहीं करेगा भारत`

`यूएस से दोस्ती के लिए चीन से दुश्मनी नहीं करेगा भारत`

बीजिंग : चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका का बीजिंग के खिलाफ अपने समूह में भारत को शामिल करने का प्रयास सफल नहीं होगा क्योंकि नयी दिल्ली अपने राष्ट्रीय हितों के मुताबिक स्वतंत्र विदेश नीति पर अमल करता है।

‘शंघाई इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज’ के विशेषज्ञ वांग देहुआ ने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा का नयी दिल्ली दौरा चीन के खिलाफ भारत को अपने समूह में शामिल करने का प्रयास है, लेकिन बीजिंग के साथ भारत के हित जुड़े हैं।

यहां के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने पैनेटा के सिंगापुर, वियतनाम और भारत दौरे को लेकर एक लेख प्रकाशित किया है। वांग ने कहा कि भारत अपनी विदेश नीति को लेकर स्वतंत्र रहना चाहता है और ऐसे में इस क्षेत्र में उसका अपना एजेंडा है। अखबार में एक अन्य लेख भी प्रकाशित किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भारत के साथ चीन को रिश्ता मजबूत करना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 19:52

comments powered by Disqus