यूएस सैनिकों की तस्वीरें घृणित: ऑस्ट्रेलिया - Zee News हिंदी

यूएस सैनिकों की तस्वीरें घृणित: ऑस्ट्रेलिया

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिकी सैनिकों की उन तस्वीरों की भर्त्सना की है, जिसमें वे तालिबानी लड़ाकों के क्षत-विक्षत शवों के पास तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसे गठबंधन सेनाओं के मूल्यों के खिलाफ माना है।
2010 में खींची गई इन तस्वीरों को कल एलए टाइम्स ने प्रकाशित कर दिया था। इन तस्वीरों के सामने आने से पश्चिम-विरोधी भावनाओं को और हवा मिल गई है। साथ ही इसने अमेरिका और नाटो सेना की 2014 तक घर वापसी को और भी जटिल बना दिया है।

 

इन तस्वीरों को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियन रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ ने एबीसी टीवी को ब्रुसेल्स से बताया, ‘ये तस्वीरें भयानक और घृणित हैं। ये अमेरिका, नाटो या फिर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के मूल्यों को नहीं दर्शातीं। ये नहीं बतातीं कि हम अफगानिस्तान में क्या करने के लिए प्रयासरत हैं? ये सिर्फ तिरस्कार की ही पात्र हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 12:17

comments powered by Disqus