यूएस: स्कूल में गोलीबारी, 20 बच्चों समेत 28 की मौत- Deadliest school shooting in US history, 27 dead

यूएस: स्कूल में गोलीबारी, 20 बच्चों समेत 28 की मौत

यूएस: स्कूल में गोलीबारी, 20 बच्चों समेत 28 की मौतन्यूयॉर्क : अमेरिका के कनेक्टिकट में एक प्राथमिक विद्यालय में एक शख्स ने गोलियां चलाकर अपनी मां और 26 अन्य लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं। हमलावर की पहचान 20 वर्षीय रायन लांजा के तौर पर हुई है। इस हत्याकांड के बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार लांजा की मां इस स्कूल में शिक्षिका थीं और उसने अपनी मां को मारने के बाद अन्य लोगों की हत्या की। ‘फॉक्स न्यूज’ ने एक कानूनी अधिकारी के हवाले से बताया कि 20 साल का यह हमलावर न्यूटाउन में सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का पिता है।

हालांकि पुलिस ने हमलावर के बारे में अभी कोई जानकारी जारी नहीं की है। पुलिस के अनुसार हमलावर ने काली पोशाक पहनी हुई थी और उसके पास नौ एमएम की दो बंदूकें थीं। उसने सुबह कनेक्टिकट के इस विद्यालय में गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पूरे शहर में भय का माहौल कायम हो गया।

गोलीबारी में घायल लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन एक शिक्षक समेत तीन लोगों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। गौरतलब है कि न्यूटाउन न्यूयॉर्क से 60 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है और इस विद्यालय में लगभग 600 विद्यार्थी पढ़ते हैं। एनबीसी कनेक्टिकट की खबर के अनुसार पुलिस और एफबीआई एजेंट विद्यालय के एक-एक कमरे की तलाशी ले रहे हैं।

राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस गोलीबारी की सूचना दे दी गई है और उन्हें लगातार इसकी जानकारी दी जा रही है। ओबामा ने कनेक्टिकट के गवर्नर डानेल मैलॉय से बात कर पीड़ितों के परिवारों के प्रति शोक जताया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 00:10

comments powered by Disqus