'यूनान में भूख से मरा पाकिस्तानी' - Zee News हिंदी

'यूनान में भूख से मरा पाकिस्तानी'




एथेंस : यूनान में फिरौती के लिए अपहृत पाकिस्तानी युवक की महीनों तक अपहरणकर्ताओं के कब्जे में रहने के बाद भूख से मौत हो गई ।

 

यूनान की अर्ध सरकारी ‘एथेंस न्यूज एजेंसी’ ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए आज यह खबर दी है।

 

अपहरणकर्ताओं की ओर से संकेत मिलने के बाद 17 वर्षीय युवक का शव उसके परिजनों को जनवरी में पश्चिमी यूनान में सड़क के किनारे पड़े बेंच पर मिला।

 

पुलिस ने बताया कि युवक अक्तूबर 2010 से अपहरणकर्ताओं के कब्जे में था। उन्होंने युवक के परिजनों से फिरौती के तौर पर 5,500 यूरो की मांग की थी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 21:22

comments powered by Disqus