Last Updated: Sunday, December 30, 2012, 10:47
तेहरान : ईरान के एक सांसद ने कहा है कि उनका देश 20 प्रतिशत शुद्धता स्तर तक यूरेनिमय सम्वर्धन जारी रखने के लिए कटिबद्ध है। मजलिस (संसद) के सदस्य मंसूर हकीकतपुर ने कहा है कि ईरान इस अधिकार के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंसूर ने कहा है कि `पी5 प्लस वन` (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन के साथ जर्मनी) की सहमति या असहमति से परे ईरान परमाणु प्रौद्योगिकी का अपना अधिकार नहीं छोड़ेगा। ज्ञात हो कि पश्चिमी देश ईरान पर आरोप लगा रहे हैं कि वह गुप्त तरीके से असैन्य परमाणु कार्यक्रम की आड़ में परमाणु हथियार विकसित कर रहा है। लेकिन तेहरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 30, 2012, 10:47