यौन संबंध मामला: बर्लुस्‍कोनी को सात वर्ष की सजा

यौन संबंध मामला: बर्लुस्‍कोनी को सात वर्ष की सजा

रोम : इटली की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्‍कोनी को यौन संबंध बनाने के लिए नाबालिग यौनकर्मी को भुगतान करने के मामले में सोमवार को दोषी ठहराते हुए सात वर्ष की सजा सुनाई।

अदालत ने इसके साथ बलरुस्कोनी को सत्ता का दुरपयोग करने का दोषी ठहराते हुए उन्हें सार्वजनिक पद ग्रहण करने से भी प्रतिबंधित कर दिया। न्यायाधीशों ने बर्लुस्‍कोनी को अभियोजकों द्वारा किए गए अनुरोध से अधिक सजा सुनाई। अभियोजकों ने 76 वर्षीय बलरुस्कोनी को छह वर्ष की सजा दिये जाने की मांग की थी।

बर्लुस्‍कोनी के वकील निक्कोलो गेदिनी ने सजा सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सजा ‘पूरी तरह से न्याय विरूद्ध है। न्यायाधीशों ने अभियोजकों के अनुरोध से अधिक सजा सुनाई।`इस दौरान अदालत कक्ष में मौजूद प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने फैसले का स्वागत किया और राष्ट्रीय गीत भी गाया।

बर्लुस्‍कोनी को सजा सुनाये जाने के साथ ही उनके खिलाफ गत दो वर्ष से जारी सुनवाई समाप्त हो गई। सजा तब तक निलंबित रहेगी जबकि सभी अपीलों का निपटारा नहीं हो जाता। इस प्रक्रिया में कई वर्षों का समय लगने की संभावना है। बर्लुस्‍कोनी की आयु देखते हुए ऐसी संभावना कम ही है कि वह कभी जेल की कोठरी देख पाएंगे क्योंकि इटली में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए सजा के दिशानिर्देश उदार हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 00:16

comments powered by Disqus