`रक्षा गठबंधनों के नेटवर्क को मजबूती देगा अमेरिका`

`रक्षा गठबंधनों के नेटवर्क को मजबूती देगा अमेरिका`

वाशिंगटन: मौजूदा आर्थिक संकट के चलते अमेरिका जहां अपना रक्षा बजट कम करने के लिए बाध्य है वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा ने कहा है कि वैश्विक महाशक्ति का अपना दर्जा बनाये रखने के लिए अमेरिका दुनियाभर में रक्षा गठबंधनों का अपना नेटवर्क मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

पेंटागन के एक संवाददाता सम्मेलन में कल जब उनसे पूछा गया कि घटते संसाधनों के समय में अमेरिकी सेना वैश्विक जगत में अपनी मौजूदगी किस तरह बनाये रखेगी तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इसे दुनियाभर में अपने रक्षा गठबंधनों के नेटवर्क को मजबूत करने के माध्यम से करेंगे।’ उन्होंने कहा कि नयी रक्षा रणनीति को इस लक्ष्य को पूरा करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।

पैनेटा ने कहा, ‘यह कहना उचित होगा कि हमने इस साल जो रक्षा रणनीति जारी की है, उसमें अन्य देशों से संबंध विकसित करने और गहरे करने, उनकी क्षमताएं बढ़ाने तथा नये गठजोड़ बनाने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए साझेदारियां बनाने का महत्वपूर्ण कार्य एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। रक्षा बलों का यह अहम तत्व है जिसे हम 21वीं सदी के लिए बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘रक्षा गठजोड़ों और सुरक्षा साझेदारियों की यह प्रणाली अमेरिका की सबसे बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा पूंजी है। वास्तव में दुनिया में अन्य किसी देश के पास यह पूंजी नहीं है। आर्थिक चुनौतियों के युग में ये रिश्ते अच्छा निवेश हैं और वाकई इनका लाभांश मिलता है।’ (एजेंसी)



First Published: Friday, October 26, 2012, 11:07

comments powered by Disqus