Last Updated: Monday, July 8, 2013, 19:31

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि रक्षा मंत्री एके एंटनी के दौरे ने दोनों देशों को रणनीतिक सहयोग साझेदारी को बढ़ाने तथा सीमावर्ती इलाकों में सैन्य सहयोग बढ़ाकर शांति स्थापित करने का मौका प्रदान किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि चीन ने एंटनी के दौरे को काफी महत्व दिया है। एंटनी ने यहां चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, रक्षा मंत्री जनरल चेंग वानकुआंग तथा स्टेट काउंसिलर यांग जेची के साथ बातचीत की थी। एंटनी का चार दिवसीय चीन दौरा कल संपन्न हुआ। सात साल बाद कोई भारतीय रक्षा मंत्री चीन के दौरे पर आए थे।
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा, दोनों पक्षों ने रक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया तथा इस बात को दोहराया कि वे रक्षा आदान प्रदान को बढ़ाएं ताकि सीमावर्ती हलाकों में शांति स्थापित की जा सके और चीन एवं भारत के बीच रणनीतिक सहयोग साझेदारी के लिए माहौल बनाया जा सके। हुआ ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि एंटनी के दौरे ने रणनीतिक सहयोग साझेदारी को बढ़ाने तथा सीमावर्ती इलाकों में सैन्य सहयोग बढ़ाकर शांति स्थापित करने का मौका प्रदान किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 19:31