रमजान के चलते 9/11 की सुनवाई टली

रमजान के चलते 9/11 की सुनवाई टली

ग्वांतानामो बे : अमेरिका पर हुए 9 /11 के हमलों के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ प्रारंभिक सुनवाई को पवित्र रमजान के चलते 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस मामले की सुनवाई पहले भी एक बार पांच मई को स्थगित हो चुकी है । उस समय मामले के मुख्य आरोपी खालिद शेख तथा चार अन्य के खिलाफ औपचारिक रूप से 2001 के आतंकवादी हमले को लेकर हत्या तथा आतंकवादी संबंधी आरोप तय किए गए थे।

ग्वांतानामो बे स्थित अमेरिकी नौसैनिक अड्डे में सैन्य पंचाट में अब इस मामले की सुनवाई 22 से 26 अगस्त के बीच होगी। पहले इसे आठ से 12 अगस्त के लिए तय किया गया था। रमजान का पवित्र महीना 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

यदि पांचों को दोषी साबित कर दिया जाता है तो उन्हें मौत की सजा हो सकती है । इन हमलों में 2976 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 14:14

comments powered by Disqus