रवि के समर्थन में भारतीय अमेरिकी नागरिक - Zee News हिंदी

रवि के समर्थन में भारतीय अमेरिकी नागरिक

वाशिंगटन: अपने समलैंगिक दोस्त का वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के आरोप में फंसे रवि के बचाव में अप्रवासी भारतीयों ने अभियान की शुरुआत की है।

 

रटगर्स युनिवर्सिटी के छात्र धनुर रवि के बारे में नागरिकों का मत है कि उसके मौलिक अधिकार का हनन हुआ है। इस आरोप में रवि को दस साल जेल में कैद की सजा सुनाई गई है।

 

उसके बचाव में भारतीय अमेरिकी नागरिकों ने अर्जी दायर की है । 21 मई से उसकी सजा शुरु हो जायेगी।
याचिका पर यदि 25 हजार हस्ताक्षर हो जायेंगे तो व्हाइट हाउस से प्रतिक्रिया आयेगी। पिछले सप्ताहांत तक एक हजार हस्ताक्षर उसके समर्थन में आ चुके हैं।

 

भारतीय अमेरिकी नागरिकों द्वरा ई मेल में भी कह गया है कि रवि समलैंगिकों के खिलाफ किसी तरह की नफरत की भावना से ग्रसित नहीं था। इस मेल में समुदाय के लोगों से साथ आने की अपील की गई है। और रवि के साथ सहानुभूति जताई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 16:05

comments powered by Disqus