रहमान मलिक ‘कॉमेडियन’ हैं: तालिबान -Pakistan Taliban describe Rehman Malik as comedian

रहमान मलिक ‘कॉमेडियन’ हैं: तालिबान

रहमान मलिक ‘कॉमेडियन’ हैं:  तालिबान इस्लामाबाद: पाकिस्तानी तालिबान ने यहां के गृह मंत्री रहमान मलिक को ‘कामेडियन’ करार देते हुए कहा है कि उसके साथ बातचीत में सरकार की ओर से मलिक के स्थान पर किसी ‘गंभीर व्यक्ति’ को शामिल होना चाहिए।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता अहसनुल्ला अहसन ने मलिक की तुलना पश्तो कॉमेडियन ईस्माइल शाहिद की और कहा कि उसका समूह पाकिस्तान के इस मंत्री के बयान को गंभीरता से नहीं लेता।

अहसन ने समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ से कहा कि हमारी शूरा का मानना है कि अगर रहमान मलिक हमारी ओर से दिए गए बातचीत के प्रस्ताव पर बयान देना जारी रखते हैं तो इससे यही संदेश जाएगा कि सरकार शांति वार्ता को लेकर गंभीर नहीं है।

उसने कहा कि अगर सरकार रहमान मलिक के स्थान पर किसी संजीदा शख्स को बैठाती है तो बातचीत को लेकर हम तत्काल सकारात्मक एवं सभ्य जवाब देंगे जो पाकिस्तान और उसके लोगों के हित होगा। बीते कुछ दिनों के दौरान मलिक तालिबान के बातचीत के प्रस्ताव पर व्यंग्य कर रहे हैं। उनका कहना है कि तालिबान की ओर से हथियार डालने और एक महीने का संघर्ष विराम करने के बाद ही बातचीत होगी।

बीते शनिवार को मलिक ने कहा था कि तब तालिबान कमजोर हो जाते हैं तो वे बातचीत का मुद्दा उठा देते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 15:18

comments powered by Disqus