Last Updated: Friday, July 27, 2012, 22:19

इस्लामाबाद : आंतरिक मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार रहमान मलिक को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के साथ ही मलिक एक बार फिर से पाकिस्तान के गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल लिए हैं।
कुछ सप्ताह पहले मलिक की ब्रिटिश नागरिकता छोड़ने का सबूत नहीं पेश करने के कारण पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सीनेट की सदस्यता निलंबित कर दी थी। उन्होंने सीनेट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब वह उपचुनाव जीत कर दोबारा सीनेट सदस्य बन गए हैं।
जरदारी ने इस्लामाबाद में एक समारोह में मलिक को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही मलिक फिर से गृह मंत्री बना दिए गए हैं। इस सप्ताह के आरंभ में तकनीकी विशेषज्ञों के लिए आरक्षित सीट से चुनाव जीत कर मलिक फिर से सीनेट लौट आए हैं। निलंबन के बाद मलिक को आंतरिक मामलों में प्रधानमंत्री का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया था ताकि वे गृह मंत्रालय का कामकाज चलाते रहें।
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दोहरी नागरिकता के मामले में संघीय और प्रांतीय असेंबलियों के कई सदस्यों को निलंबित किया है। इनमें राष्ट्रपति जरदारी की सलाहकार फरहाज इस्पहानी भी शामिल थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 22:19