Last Updated: Monday, August 19, 2013, 09:45
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे लंदन : स्कॉटलैंड यार्ड राजकुमारी डायना की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। दावा किया गया है कि डायना की मौत की कथित साजिश में ब्रिटेन की सेना शामिल थी। ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ सकी है।
स्कॉटलैंड यार्ड राजकुमारी डायना की मौत से जुड़ी उस जानकारी की ‘प्रासंगिकता एवं विश्वसनीयता’ की जांच कर रही है जिसके तहत दावा किया गया है कि डायना की मौत की कथित साजिश में ब्रिटेन की सेना शामिल थी। डायना, उनका प्रेमी डोडी अल फयद तथा उनकी कार का चालक साल 1997 में पेरिस में हुए हादसे में मारे गए थे। इस घटना को लेकर समय-समय पर कई तरह की बातें सामने आई हैं जिसने मामले को और उलझा दिया है।
स्कॉटलैंड यार्ड ने नयी जानकारी के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया, लेकिन समाचार चैनल स्काई न्यूज ने खबर दी है कि यह जानकारी एक पूर्व ब्रिटिश सैनिक के पूर्व सास-ससुर की ओर से दी गई है। जानकारी का स्रोत रॉयल मिलिटी पुलिस को बताया गया है। उधर, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कल एक बयान में कहा कि इस मामले की फिर से जांच नहीं हो रही है, बल्कि इस जानकारी की ‘प्रासंगिकता एवं विश्सनीयता’ की पड़ताल की जा रही है।
गौर हो कि दिसंबर 2006 में ऑपरेशन पैगेट ने 1999 के एक फ्रांसीसी जांच की तरह ही यह निष्कर्ष निकाला था कि उनका कार चालक पॉल नशे में था और अत्यधिक रफ्तार से वाहन चला रहा था। अगले हफ्ते डायना की 16वीं बरसी है। उनकी मर्सीडीज पेरिस की एक सुरंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे उन्हें चोट लगी थी, जो जानलेवा साबित हुई थी।
प्रिंस ऑफ वेल्स की पत्नी राजकुमारी डायना उस वक्त 36 साल की थी जब उनकी मौत हो गई थी। उनकी कार पेरिस के पोंड दे लामा सुरंग में एक खंभे से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। डायना ने 1981 में चार्ल्स से शादी की थी लेकिन उनकी शादी दो राजकुमारों विलियम और हैरी के जन्म के तुरंत बाद टूट गई। वे दोनों एक दूसरे से 1992 में अलग हो गए और 1996 में उनका तलाक हो गया।
First Published: Monday, August 19, 2013, 09:24