Last Updated: Monday, April 8, 2013, 18:17

बीजिंग : चीन ने कोरियाई द्वीप में बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया से अपने राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ रहा है और चीन इस पर गहरी चिंता जताता है।
उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर अमेरिकी प्रशांत क्षेत्र के गुयाम पर हमला करने में सक्षम दो मिसाइलें शुक्रवार को मोबाइल लांच पैड पर तैनात कर दी और विदेशी दूतावासों से कहा कि वे अपने कर्मचारियों को उत्तर कोरिया से हटा लें। कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव दिसंबर के बाद से ही बढ़ा चला है, जब उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी का रॉकेट लांच किया। इसके बाद उस पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगा दिए गए। उत्तर कोरिया ने फरवरी में तीसरा परमाणु परीक्षण भी किया, जिसके बाद उसके खिलाफ अधिक प्रतिबंध लगाए गए।
उत्तर कोरिया ने क्षेत्र में परमाणु हमलों को रोकने के लिए अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर पहले ही हमला करने की चेतावनी दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 18:17