Last Updated: Monday, March 18, 2013, 20:33

लाहौर : पाकिस्तान की एक अदालत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष का पद संभालने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि 29 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई तक जरदारी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहें।
लाहौर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बांदिया ने जरदारी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘राष्ट्रपति को राजनीतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेकर अदालती आदेश का पालन करना चाहिए।’ बांदियाल की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।
न्यायाधीश ने कहा कि उच्च न्यायालय के हालिया फैसले के बाद जरदारी ने राष्ट्रपति कार्यालय में राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बना ली थी, लेकिन लाहौर स्थित अपने निजी आवास बिलावल हाउस में निरंतर राजनीतिक गतिविधियों में लगे हुए हैं।
बांदियाल ने टिप्पणी की, ‘राष्ट्रपति को अदालत के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए और 29 मार्च को अगली सुनवाई तक राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 20:33