Last Updated: Monday, March 5, 2012, 15:07
लाहौर : पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ ने सेना के जनरलों से कहा है कि वह राजनीति से दूर रहें क्योंकि विगत में उनके हस्तक्षेप से देश को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने यहां एक सैन्य अधिकारी की विधवा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हमारा मानना है कि राजनीति में जनरलों का शामिल होना उचित नहीं है क्योंकि विगत में देश इसका खामियाजा भुगत चुका है। उन्होंने कहा अगर सेना अपनी जिम्मेदारियों तक सीमित रहती है तो उसकी प्रतिष्ठा और छवि सुधरेगी।
शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार को 1999 में सेना ने बख्रास्त नहीं किया होता तो देश में उग्रवाद और आतंकवाद नहीं बढा होता। उन्होंने कहा लोकतांत्रिक सरकार को उखाड फेंकने से आतंकवाद पनपा। उन्होंने कहा कि जब वह सत्ता में थे तब कोई आत्महत्या की कोशिश नहीं हुई।
शरीफ ने कहा कि कि देश के प्रति प्रतिबद्ध कोई राजनीतिक दल ही देश की मौजूदा चुनौतियों का सामना कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 20:37