राडा शहर छोड़ेंगे अलकायदा के लड़ाके - Zee News हिंदी

राडा शहर छोड़ेंगे अलकायदा के लड़ाके

सना : अलकायदा के लड़ाके मध्य यमन के शहर राडा से हटने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह इस शहर पर कब्जा कर लिया था। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कबायली नेता शेख हशेद फधल अल-क्वासी की मध्यस्थता में की गई बातचीत सफल रही। उन्होंने अलकायदा के लड़ाकों को राडा शहर से जाने के लिए समझाया और वह मान गए।

 

सूत्र ने बताया कि अल-कायदा के सदस्यों ने सार्वजनिक इमारतों को खाली करना शुरू कर दिया है। अल-कायदा ने 16 जनवरी को शहर पर कब्जा जमा लिया था। इस समझौते के बदले उग्रवादियों ने क्या हासिल किया है, यह बताए बगैर उन्होंने कहा कि वे लोग बिना किसी प्रतिरोध के रिहायशी इलाकों को छोड़ रहे हैं।

 

अल-कायदा के लड़ाके पिछले सप्ताह राडा आए और कुछ ही घंटों में इस शहर पर कब्जा कर लिया था। राडा राजधानी सना से 130 किलोमीटर (80 मील) की दूरी पर दक्षिण पूर्व में स्थित है। सूत्रों ने बताया कि अल-कायदा के 1,000 से अधिक सशस्त्र लड़ाकों ने राडा पर कब्जा किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 10:04

comments powered by Disqus