Last Updated: Friday, January 18, 2013, 13:03

शिकागो: पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा को सहयोग करने और डेनमार्क के एक अखबार पर हमले की योजना में शामिल होने के लिये 14 वर्ष जेल की सजा पाए पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा अपनी सजा के खिलाफ अपील करेगा । यह जानकारी उसके अटॉर्नी ने दी ।
राणा के वकील पीटर ब्लेगन ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि वह इस बात से खुश है कि न्यायाधीश ने आतंकवाद फैलाने को शामिल नहीं किया । सजा को वह चुनौती देगा और हम इस बारे में राणा से विचार-विमर्श करेंगे । ब्लेगन ने प्रेट्र से कहा कि अगला कदम अपील करना है । साक्ष्यों के आधार पर सजा को चुनौती दी जाएगी कि क्या सुनवाई के दौरान गलतियां हुईं या नहीं । उन्होंने कहा कि अपील के लिए उनके पास 14 दिनों का वक्त है ।
उन्होंने कहा कि हम राणा से चर्चा करेंगे कि क्या हम सजा को कम कराने का प्रयास कर सकते हैं ।’’ अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज हैरी डी. लिनेनवेबर ने सजा की अवधि को लेकर राणा और सरकार दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद फैसला सुनाया ।
अंतिम सुनवाई करीब डेढ़ घंटे चली जिसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि निश्चित रूप से यह खतरनाक षड्यंत्र था। ब्लेगन ने कहा कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं ।
अक्तूबर 2009 में गिरफ्तारी के बाद से राणा तीन वर्ष कैद की सजा काट चुका है जिसे उसके 14 वर्ष कैद की सजा में शामिल किया जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 13:03