Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 08:27

शिकागो: अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के खिलाफ नयी सुनवाई का प्रस्ताव खारिज कर दिया और उसकी सजा के लिए चार दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।
उत्तरी जिले इलिनोइस के लिए अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश हैरी लेनेंवेबर ने एक फैसले में नयी सुनवाई करने के राणा के प्रस्ताव को इनकार कर दिया।
दो अलग-अलग आदेशों में सात और आठ जून को लेनेंवेबर ने उसकी सजा सुनाने के लिए चार दिसंबर की तारीख मुकर्रर की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 08:27